Connect with us

उत्तराखंड

*बंद घर के ताले तोड़ सोने के जेवरात व लाखों की नगदी ले उड़े चोर, दहशत*

हल्द्वानी। नगर में चोरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। चोर आए दिन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन पुलिस अधिकांश घटनाओं का खुलासा नहीं कर पा रही है। इस क्रम में चोरों ने एक घर को अपना निशाना बना लिया। चैनल गेट और दरवाजों के ताले तोड़कर चोर सोने के जेवरातों के साथ ही करीब डेढ़ की नगदी चोरी कर ले गए। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की गुहार लगाई है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में  सरस्वती विहार, धान मिल, तल्ली हल्द्वानी निवासी गीता पलड़िया पत्नी ललित मोहन पलड़िया ने कहा है कि वह बीती 25 जून को अपने मायके गयी हुई थी। जब वह दो जुलाई को वापस लौटी तो चैनल गेट के ताले टूटे देख उसके पैरोंतले जमीन खिसक गई।
अंदर जाकर देखा तो दरवाजों के भी ताले टूटे हुए हैं और सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ है। साथ ही अलमारी में रखे सोने के जेवरात और करीब डेढ़ लाख रूपये की नकदी गायब थी। इस पर उसने तीन जुलाई को पुलिस को तहरीर सौंपी। इस मामले में पुलिस ने तहरीर सौंपने के चार दिन बाद मुकदमा दर्ज किया है।
Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड