Connect with us

उत्तराखंड

*टूर कराने के नाम पर हजारों की धोखाधड़ी, रकम वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी*

हल्द्वानी। ट्रैवल संचालक ने एक व्यक्ति को सस्ते में टूर कराने का झांसा देकर अपने जाल में फंसा लिया और हजारों की रकम ऐंठ ली। इसके बाद न तो पीड़ित को टूर पर भेजा गया और न ही रकम वापस लौटाई गई। अब पीड़ित ने पुलिस की शरण ली है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में  गुरूनानकपुरा हल्द्वानी निवासी जसप्रीत सिंह पुत्र गुरचरन सिंह ने कहा है कि उसकी मुलाकात बीते दिनों रायपुर रोड, देहरादून में रहने वाले तुषार शर्मा पुत्र सुधीर कुमार शर्मा नामक व्यक्ति से हुई। उसने बताया कि वह टूर एंड पैकेज कंपनी का व्यवसाय करता है। साथ ही उसे सस्ते में टूर कराने का लालच देकर झांसे में ले लिया।
इसके बाद उससे अलग-अलग किश्तों में 60 हजार की रकम खाते में डलवा ली गई।इसके बाद न तो उसे टूर पर भेजा गया और न ही रकम वापस की गई। यहां तक कि रकम वापस मांगने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड