Connect with us

उत्तराखंड

*दुकान में घुसकर दबंगों ने की मारपीट और लूटपाट, दे डाली जान से मारने की धमकी*

हल्द्वानी। दुकान में घुसे दबंग दुकानदार से हफ्तार मांगने लगे। इनकार करने पर दुकानदार के सिर पर हमला बोल दिया। आरोप है कि दबंग मोबाइल और हजारों की नगदी लूट ले गए। पीड़ित ने पुलिस की शरण ली है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में कुसुमखेड़ा में फर्नीचर की दुकान चलाने वाले उजाला नगर बनभूलपुरा निवासी मो. जाहिद पुत्र अहमद हुसैन ने कहा है कि उसकी भाई राशिद मलिक 5 जुलाई की शाम दुकान में बैठा था। तभी आशु पाठक नामक युवक अपने सात-आठ साथियों के साथ वहां आ धमका और गाली गलौज करने लगे।

धमकी देने लगे कि यदि यहां दुकान चलानी है तो उन्हें महीना देना पड़ेगा। आरोप है कि इस बीच आरोपियों ने मोबाइल फोन के साथ ही 5600 रूपये की नगदी लूट ली और जान से मारने की नियत से सिर पर डंडे से हमला बोल दिया। इसके बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड