Connect with us

उत्तराखंड

*मासूम से दुष्कर्म कर मौत के घाट उतारने वाला अभियुक्त गिरफ्तार*

देहरादून। 8 साल की मासूम के साथ दुराचार कर उसे मौत के घाट उतारने के आरोपी को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। वह ईनामी अभियुक्त था और हाईकोर्ट ने उसकी गिरफ्तारी के निर्देश दिए हुए थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि वर्श 2007 में थाना लक्सर में अभियुक्त विनोद कुमार के विरूद्ध एक अभियोग मुकदमा अपराध संख्या 171/2007 धारा 302/376/201 भादवि पंजीकृत कराया गया था जिसमें अभियुक्त विनोद कुमार पुत्र सुल्तान निवासी ग्राम टांडा भागमल थाना लक्सर हरिद्वार द्वारा टांडा भागमल के जंगल में घास काटने गयी 08 की नाबालिक बच्ची के साथ दुश्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गयी थी, जिसमें अभियुक्त को तत्कालीन थाना लक्सर पुलिस द्वारा गिरप्तार कर जेल भेज दिया गया।

दौराने विचारण अभियुक्त विनोद कुमार माननीय न्यायालय से जमानत प्राप्त कर माननीय न्यायालय में अग्रिम कार्यवाही हेतु उपस्थित नहीं हुआ और अपने गांव भागमल से अपना मकान सामान आदि बेचकर कही भाग गया। वर्ष 2014 से अभियुक्त विनोद कुमार की तलाश की गयी लेकिन अभियुक्त का कहीं पता नहीं चल सका लिहाजा हाई कोर्ट उत्तराखण्ड द्वारा अभियुक्त विनोद के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट निकालकर उसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड निर्देषित किया कि अभियुक्त विनोद कुमार को गिरप्तार कर दिनांकः 04.09.2023 तक माननीय न्यायालय में हाजिर करेे। इस प्रकार से इस अभियुक्त की गिरप्तारी पुलिस के लिये चुनौती बन गया थी, जिसमें अभियुक्त का कोई ठिकाना तक मालूम नहीं था और न ही अभियुक्त का कोई परिजन वर्तमान में गांव में रह रहा था।

ऐसे में इस अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ को निर्देशित किया गया। इस अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार 05 सदस्यीय टीम का गठन कर 25000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री आयुश अग्रवाल द्वारा आगे बताया कि अभियुक्त के बारे में आखिरी सूचना वर्श 2015 को गांव में होने की प्राप्त हुयी थी उसके पश्चात अभियुक्त द्वारा अपने गांव से अपना मकान और सारा सामान बेचकर चला गया था तो ऐसे में उसके बारे में किसी इलेक्ट्रॉनिक सर्विलान्स से जानकारी मिलना संभव नहीं था। इस पर विचार करने के पष्चात अभियुक्त विनोद की गिरफ्तारी हेतु विशेष कार्य योजना बनाई गई जिसमें सिर्फ मैनुवल पुलिसिंग पर ही फोकस किया गया।

इसके लिये एसटीएफ के दो कर्मचारियों को विगत 01 माह से अभियुक्त के आने-जाने-रहने के सभी सम्भावित स्थानों पर पतारसी सुरागरसी के लिये लगाया गया। इन दोनों कर्मचारियों द्वारा दिन रात मेहनत करने के पश्चात पता लगाया कि अभियुक्त विनोद कुमार वर्तमान में बिजनौर के टांण्डा शाहुवाला गांव में आम बाग का ठेका लेकर काम कर रहा है। इस सूचना पर एसटीएफ की एक टीम को उपरोक्त पते पर भेज कर दबिश दी जहां से अधिक विनोद कुमार को कल देर रात गिरफ्तार कर थाना लक्सर में लाकर दाखिल कर दिया गया है। अभियुक्त की पतारसी में कांस्टेबल रवि पंत की विशेष भूमिका रही है।

गिरफ़्तार अभियुक्त

विनोद कुमार पुत्र सुल्तान निवासी ग्राम टांडा भागमल थाना लक्सर हरिद्वार।

अभियुक्त की गिरफ़्तारी हेतु गठित टीम_
1 निरीक्षक यशपाल बिष्ट
2 उप निरीक्षक विपिन बहुगुणा
3 उप निरीक्षक नरोत्तम बिष्ट
4 अपर उप निरीक्षक देवेंद्र भारती
5 हेड कांस्टेबल देवेंद्र मंगाई
6 हेड कांस्टेबल प्रमोद
7 कांस्टेबल रवि पंत
8 कांस्टेबल दीपक चंदोला
9 कान्सटेबल कादर खान

Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड