Connect with us

एक्सीडेंट

ब्रेकिंग : गरमपानी में टैक्सी चालक को आई नींद की झपकी,कार जा घुसी खड़ी 108 एंबुलेंस में,4 लोग घायल,खैरना पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को पहुंचाया आसपास

 

नैनीताल। खैरना क्षेत्र के गरम पानी में बुधवार के तड़के 4:50 बजे एक टैक्सी कार ख़डी 108 एम्बुलेंस से जा भिडी, कार मे सवार 4 लोग घायल हो गए, बताया जा रगा है की चालक को नींद की झपकी आने से एम्बुलेंस से टकरा गयी।

जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि पेट्रोल पंप गरमपानी के पास एक्सीडेंट हो गया है इस सूचना पर खैरना पुलिस प्रभारी उपनिरीक्षक दिलीप कुमार मय पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो गरमपानी पेट्रोल पंप के पास हल्द्वानी से भनोली अल्मोड़ा को जा रही टैक्सी कार संख्या UK01TA4456 के चालक पंकज पांडे पुत्र पीतांबर दत्त पांडे निवासी कसेड़़ मनिया तहसील भनौली थाना दन्या जिला अल्मोड़ा को नींद की झपकी आने के कारण सड़क किनारे खड़ी 108 एंबुलेंस से टकरा गई टैक्सी में सवार घायल

हिमांशु आर्य पुत्र गणेश राम उम्र 22 वर्ष निवासी कामा कनल पोस्ट बग्वालीपोखर थाना द्वाराहाट जिला अल्मोड़ा,हेम जोशी पुत्र हरीश जोशी निवासी धमेड़ा पोस्ट बानठोक पनुवानौला जिला अल्मोड़ा,खीम सिंह पुत्र आन सिंह उम्र 56 वर्ष निवासी पितना पोस्ट बसंतपुर थाना लंमगड़ा जिला अल्मोड़ा,अविनाश पुत्र चंद्रशेखर उम्र 34 वर्ष निवासी केरला के घायल होने पर उन्हें तत्काल गरम पानी अस्पताल लाया गया जिन्हें बाद उपचार घर भेज दिया गया है

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in एक्सीडेंट