Connect with us

उत्तराखंड

*आईजी ने की साइबर अपराधों की समीक्षा, शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश*

हल्द्वानी। पुलिस महानिरीक्षक, कुमांयूँ परिक्षेत्र नैनीताल, डॉ. नीलेश आनन्द भरणें द्वारा कुमायूँ परिक्षेत्र के समस्त जनपदों के सीओ ऑपरेशन, साईबर सैल तथा साईबर सम्बन्धित अपराधों में विवेचना कर रहे विवेचकों के साथ वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से एक जनवरी से 31 मई तक के साईबर सम्बन्धी अपराधों की समीक्षा की।

इस दौरान आईजी ने अधीनस्थों से अब तक हुए अपराधों की जानकारी ली। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा कि साईबर अपराधों से सम्बन्धित पंजीकृत अभियोगों का गुण दोष के आधार पर सफल निस्तारण किया जाये । साथ ही साईबर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु समय -समय पर टीमें बनाकर बाहरी राज्यों को भेजी जाये जिससे अभियोगों का त्वरित निस्तारण हो सके।

कुमायूँ परिक्षेत्र के साईबर से सम्बन्धित एस0आर0 केसों  की समीक्षा करने पर जनपद ऊधमसिंहननगर में 01, नैनीताल  में 01 तथा जनपद पिथौरागढ में 02 केस लम्बित है। जबकि  विवेचनाधीन अभियोग – नैनीताल में 36, ऊधमसिंहनगर में 88, अल्मोडा में 08, बागेश्वर में 02, पिथौरागढ में 18 तथा चम्पावत में 10 अभियोग लम्बित है।

अनावरण ( खुलासा ) –  जनपद अल्मोडा 02 अभियोग अनावरण – 0 ,पिथौरागढ में 12 अभियोग अनावरण -02, चम्पावत 03 में से  01, नैनीताल 10 में से 0 तथा ऊधमसिंहनगर द्वारा 46 में से 03 का अनावरण किया गया । साईबर में बरामदगी – अल्मोडा  में 2935554 में से 607400, बागेश्वर 2931841 में से 179612, पिथौगगढ में 1518696 में से 1108000, चम्पावत में  3697114 में 2035361, नैनीताल में 4894271 में से 376977 तथा ऊधमसिंहनर में 17053637 में से 5059771 रु0 की धनराशि वापस करायी गयी ।

मोबाईल फोन की बरामदगी – अल्मोडा  में 125  में से 35, बागेश्वर 103 में से 23, पिथौगगढ में 280 में से 50, चम्पावत में  207 में 68, नैनीताल में 1501 में से 310 तथा ऊधमसिंहनर में 2022 में से 424 मोबाईल बरामद कर वापस कराये गये ।

महिला एवं बच्चों के सम्बन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों में कार्यवाही – अल्मोडा  में 57  में से 39, बागेश्वर 44 में से 24, पिथौगगढ में 100 में से 67, चम्पावत में  75 में 67, नैनीताल में 102 में से 16 तथा ऊधमसिंहनर में 57 में से 39 मोबाईल बरामद कर वापस कराये गये ।

कुमायू परिक्षेत्रान्तर्गत चलाये गये साईबर जनजागरूकता अभियान- जनपद अल्मोड़ा में 115, बागेश्वर में 20, पिथौरागढ़ में 09, चम्पावत में 121 , नैनीताल में 150, ऊधमसिंहनगर में 77 अभियान।

✅ गोष्ठी के दौरान निम्न निर्देश निर्गत किये गये ।  चूकि वर्तमान समय में कुल अपराधों में से लगभग 50 प्रतिशत के  साईबर के अपराध घटित हो रहे है ।  स्पेशल साईबर केसो में चूकि वादी की धनराशि बडी मात्रा में ठगी की   जाती है तो उक्त अभियोगों का निस्तारण शत प्रतिशत किया जाय आम जनमानस को यह विश्वास दिलाया जाये ।  थानों में आने वाली  प्रत्येक  साईबर शिकायत में संज्ञान लेकर शिकायतकर्ता को तुरन्त सम्भव राहत दिलाते  हुए शत प्रतिशत शिकायतों का निस्तराण किया जाये ।  साईबर सैल को और अधिक अधिक सुदृड बनाने के लिए साईबर प्रशिक्षण प्राप्त कर्मियों को तत्काल साइबर सैल में नियुक्त किया जाये ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड