Connect with us

उत्तराखंड

*यहां पुलिस के हत्थे चढ़ा बैंक्वट हॉल की पार्किंग से बाइक उड़ाने वाला चोर, भेजा जेल*

हल्द्वानी। शातिर चोर ने बैंकट हॉल की पार्किंग में खड़ी मोटरसाइकिल चोरी कर ली। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से चोरी गई बाइक बरामद कर ली गई है।

पुलिस के अनुसार भानु प्रताप ने शिकायत दर्ज कराई कि 23 जून को उसकी बाइक संख्या यूके 02एएफ-0711 एक बैंक्वट हॉल से चोरी हो गई है। इस मामले में मंडी चौकी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के आधार पर बाइक चोर को चिन्हित किया। साथ ही मुखबिर तंत्र को अलर्ट किया। इस बीच मुखबिर की सूचना पर चोर को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

पकड़े गए चोर मोहित पुत्र हीरा लाल श्रीवास्तव पता ग्राम  नाहिल थाना शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश व हाल किराएदार संजय गली नंबर 1 हिंदू धर्मशाला के सामने रामपुर रोड के कब्जे से बाइक बरामद कर ली गई है। पुलिस ने उसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है। पुलिस टीम में  मंडी चौकी प्रभारी गुलाब सिंह कांबोज, कॉन्स्टेबल ललित मेहरा, पवन कंबोज शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड