Thursday, April 4, 2024

बिग बिग ब्रेकिंग: नोटबंदी -2 – बंद होगा 2 हज़ार रूपये का नोट, जानिए कब तक बदले जा सकते 2 हज़ार के नोट

भारतीय रिजर्व बैंक ने सबसे बड़ी करेंसी 2 हज़ार रु. के नोट पर बड़ा फैसला लिया है,भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को बताया की वे तत्काल प्रभाव से 2 रु.के नोट जारी करना बंद कर दें,rbi ने कहा कि 30 सितंबर तक ये नोट सर्कुलेशन में बने रहेंग। Rbi अनुसार, 2 हज़ार रु. का नोट लीगल टेंडर तो रहेगा, लेकिन इसे सर्कुलेशन से बाहर कर दिया जाएगा,भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के बैंकों को सलाह दी है कि 2000 रुपये के मूल्य के नोट को तत्काल प्रभाव से जारी करना बंद कर दिया जाए. ‘क्लीन नोट पॉलिसी’ के तहत रिजर्व बैंक ने ये फैसला लिया है,30 सितंबर तक 2 हज़ार रु. के नोटों को बैंक में जमा कराया जा सकता है।

 

रिजर्व बैंक अनुसार, 23 मई 2023 से किसी भी बैंक में एक समय में 2000 रुपये के नोटों को अन्य मूल्यवर्ग के नोटों से बदले जा सकते हैं. नोट बदलने की सीमा 20 हज़ार रु. है।

Latest news

Related news

- Advertisement -

You cannot copy content of this page