नैनीताल
दूध कंपनियों के एजेंसी होल्डरों के माध्यम से कंपनियों को नोटिस देगी पालिका
नगर पालिका स्वास्थ्य समिति की बैठक में नगर में पॉलीथिन के खात्मे के लिए अभियान चलाने तथा दूध कंपनियों के एजेंसी होल्डरों के माध्यम से कंपनियों को नोटिस देना तय किया गया। स्वास्थ्य समिति सभागार में हुई बैठक में सभी पर्यावरण मित्रों को आवश्यक उपकरण के साथ ही रेनकोट, छाता दिए जाने, वेंडर जोन में लगने वाले रेहड़ियों से पर्यटकों में नगर की छवि खराब हो रही है, इसे एक डिजाइन में किया जाने, कूड़ा जलाने पर प्रतिबंध, होटल-रेस्टोरेंट को नोटिस दिये जाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। तय हुआ की बीफ के मीट के लाइसेंस की जांच कर इसे सुव्यवस्थित किया जाएगा। शौचालय में चल रही दुकान पर भी आपत्ति दर्ज की गई। इस मौके पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जीएस धर्मशक्तू, अमन महाजन, सभासद सपना बिष्ट, गजाला कमाल, निर्मला चंद्रा, रेखा आर्या, सभासद प्रेमा अधिकारी आदि मौजूद रहे।