उत्तराखंड
नैनीताल के जाने-माने रंगकर्मी विशंभर नाथ साह “सखा “का लंबी बीमारी के बाद 89 वर्ष की आयु में निधन ,नैनीताल नगर में शोक की लहर।
नैनीताल ।सरोवर नगरी नैनीताल के जाने-माने रंगकर्मी ,शास्त्रीय संगीत में पारंगत, मूर्तिकार ,लेखक व समाजसेवी विशंभर नाथ साह ‘सखा’ का आज हल्द्वानी स्थित चिकित्सालय में उपचार के दौरान निधन हो गया। विशंभर नाथ साह ‘सखा’ नैनीताल के कैला खान तल्लीताल क्षेत्र में निवास करते थे, उनका जन्म भवानी दास साह के घर अल्मोड़ा खजांची मोहल्ले में 1933 में हुआ था, उसके बाद बचपन से ही सखा साह नैनीताल केला खान स्थित अपने नाना नानी के घर आकर रहने लगे व पूरा जीवन तल्लीताल केला खान स्थिति घर में ही व्यतीत किया, विशंभर नाथ साह”सखा” एक प्रख्यात रंगकर्मी, शास्त्रीय संगीतज्ञ, एक मूर्तिकार लेखक व सेंट जोसेफ कॉलेज में इंग्लिश के अध्यापक भी रहे। साथ ही साथ सखा जी छावनी क्षेत्र के सभासद भी रहे ।बीते रोज उनका स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण परिजनों उन्हें हल्द्वानी के निजी अस्पताल में ले गए, जहां उनका उपचार चल रहा था और आज उपचार के दौरान 89 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया। सखा जी अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। सखा जी के निधन की खबर सुनकर नगर वासियों में शोक की लहर है।