नैनीताल
ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आर्ट ऑफ लिविंग व हैप्पीनेस वूमेंस ग्रुप की अनूठी पहल ।
नैनीताल। नगर की आर्ट ऑफ लिविंग के हैप्पीनेस वूमेंस ग्रुप नैनीताल के द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे महिला सशक्तिकरण व महिला स्वरोजगार पर चर्चा की गई व ग्राम सभा पंगोट की महिलाओं को एक मसाला व अनाज पीसने की मशीन(चक्की) दी गई।जिसके द्वारा वे स्वरोजगार से अपना व अपनी जैसी बहिनों को अपने खेती बाड़ी के काम के साथ साथ स्वावलंबी बनने में सहायता कर सकेंगी। हैप्पीनेस ग्रुप सभी महिलाओं के उज्जवल भविष्य की कामना भी करता है।कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए हैप्पीनेस वूमेन कलेक्टिव के अभी सदस्य उपस्थित रहे जिनमे रेशमा टंडन , ज्योति मेहरा ,सुनीता वर्मा ,प्रेमलता, कविता गंगोला पूजा शाही, सिम्मी अरोरा, मंजू नेगी ,सोनी अरोरा, संगीता शाह,, बीना शर्मा उमा कांडपाल ,निम्मी कीर, रमा तिवारी, श्वेता अरोरा,कामना कंबोज ,मधु बिष्ट मंजू सनवाल , संध्या तिवारी ,संगीता टंडन, किरन टंडन,पूजा मल्होत्रा ,सोमा शाह ,शिखा,कविता जोशी का योगदान रहा ।