उत्तराखंड
अब बिना लाइफ जैकेट पहने नौकायन करने व करवाने वालो की खैर नही, नगद चालान के साथ लाइसेंस होगा जब्त।
नैनीताल– सरोवर नगरी में आयुक्त कुमाऊं मंडल दीपक रावत की हिदायत पर आज पालिका प्रशासन ने नैनी झील में बिना लाइफ जैकेट पहने नाव चालकों पर चालानी कार्यवाही के साथ लाइसेंस जबतीकरण अभियान चलाया।
गौरतलब है कि बीते रोज आयुक्त कुमाऊं मंडल दीपक रावत ने नगर पालिका ईओ अशोक कुमार को हिदायत दी थी कि बिना लाइफ जैकेट के अगर कोई भी नौकायन करता है तो किसी भी घटना दुर्घटना की जिम्मेदारी अधिकारी की होगी। इस पर आज पालिका प्रशासन ने नैनी झील के चारों ओर अभियान चलाकर ऐसे नाव चालकों पर कार्यवाही की जो कि बिना लाइफ जैकेट पहने नौकायन करते हैं व करवाते भी हैं ।वहीं कई कई नाव चालक ऐसे भी हैं जो शराब के नशे में और बिना लाइसेंस के ही नौका चलाते हैं। इसी क्रम में सभी बोट स्टैंडो में चैकिंग अभियान चलाते हुए नियमों का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की। जिसमें 13 नाव चालकों पर चालानी कार्रवाई तो वहीं 7 के ऊपर लाइसेंस जब्तीकरण किया गया
जिसमे तल्लीताल पंकज कुमार व चैक पोस्ट व नाव चालक , साथ ही दर्शन घर के समीप पोस्ट राधे , लाईब्रेरी चैक पोस्ट पर जगदीश प्रसाद ,गोपाल सिंह, चैक पोस्ट मल्लीताल गोपाल राम , हर सिंह के लाइसेंस जब्त किए गए। जबकि शराब पीकर नाव चालक को नौकायन की अनुमति देने पर मल्लीताल स्थित चैक पोस्ट का 1000 रु. का चालान किया ।इस दौरान टीम प्रभारी टीसी सुनील खोलिया, शवराज सिंह नेगी लाईसेन्स लिपिक , टीसी हिमांशु चन्द्रा, टीसी जाकिर अली मौजूद रहें।