उत्तराखंड
आधी रात-नैनीताल में जंगल की आग में दो वाहन जलकर खाक, दमकल कर्मियों ने बमुश्किल आग पर पाया काबू, देखें वीडियो👇
नैनीताल। आज शुक्रवार को तड़के सिलवर्टरन होटल के पास जंगल की आग से दो वाहन जलकर खाक हुए ,दमकल विभाग ने बमुश्किल आग पर पाया काबू।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार तड़के फायर स्टेशन नैनीताल पर एक व्यक्ति ने आकर सूचना दी की सिल्वरटन होटल जिला पंचायत रोड के पास जंगल तथा दो वाहनों में आग लगी है, सूचना प्राप्त होते ही तत्काल फायर सर्विस यूनिट मय मिनी हाई प्रेशर के घटनास्थल के लिए रवाना हुई घटनास्थल पर पहुंचकर देखा तो, आग जंगल क्षेत्र तथा वाहनों में भीषण आग लगी है, जिसे फायर सर्विस यूनिट द्वारा कड़ी मशक्कत कर मिनी हाई प्रेशर से लगातार आग पर पानी डालकर वाहनों में लगी आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया, आग पर कोई जनहानि नहीं हुई, फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नही चला है जांच जारी है। फायर सर्विस टीम में
Lfm जवाहर सिंह,Dvr विपिन बडोला, Fm मनोज भट्ट,Fm दीपक सूतेडी,Fm जितेंद्र कुमारआदि दमकल कर्मी शामिल थे।