नैनीताल
हरियाणा में नैनीताल पुलिस का वाहन हादसे का शिकार, सिपाही की मौत
नैनीताल। अभियुक्तों को पेशी पर हरियाणा ले जा रहे नैनीताल पुलिस के वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी। भीषण हादसे में एक सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि डे हवालात के एसआई रमेश कम्बोज पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल प्रवीण सिंह, मनोज यादव और अरुण कुमार मौर्य के साथ हरियाणा के लिए निकले थे। पुलिस वैन में उनके साथ अभियुक्त अमित, मोनू और अमरजीत भी थे। जिन्हें हरियाणा की जींद अदालत में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था।
मंगलवार रात करीब 8 बजे पैरीपैरल एक्सप्रेस वे पर तेज रफ़्तार ट्रक ने पुलिस वैन को टक्कर मार दी। जिससे वैन पलट गई और कांस्टेबल अरुण कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। अरुण दिनेशपुर उधमसिंहनगर के रहने वाले थे। इधर आनन फानन में अन्य दो सिपाहियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत नाजुक होने पर उन्हें दिल्ली के जीटीवी अस्पताल रेफर कर दिया गया। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। एसएसपी ने बताया कि एसआई सुरक्षित हैं और अभियुक्त भी हिरासत में हैं। हादसे को अंजाम देने वाले ट्रक को कब्जे में लिया गया है।