नैनीताल
गुलदार के हमले में महिला की दर्दनाक मौत
रामनगर वन प्रभाग के फतेहपुर रेंज में गुलदार के हमले से एक महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा हैं की भदयून्नी गाँव की 62 वर्षीय महिला काठगोदाम के पास जंगल मे घास काटने गयी हुई थी, इस दौरान घात लगाए गुलदार ने हमला कर दिया। बता दें पिछले 4 महीनों में यह बाघ के हमले की पांचवी घटना हैं, अब तक वन विभाग पिंजरे, ड्रोन कैमरे और हाथियों के जरिये सर्च ऑपरेशन चला चुका हैं लेकिन लोगों की जान लेने वाले गुलदार का कोई सुराग वन विभाग के हाथ नहीं लग पाया हैं। फतेहपुर रेंज के आसपास ग्रामीण दहशत में हैं, आज हुई घटना के बाद वन विभाग ने घटनास्थल के आसपास सर्च ऑपरेशन तेज़ क़र दिया हैं, इसके अलावा ड्रोन से बाघ की तलाश की जा रही हैं, फतेहपुर रेंज के रेंजर केआर आर्य के मुताबिक कल सुबह से घटनास्थल के पास पिजरें लगा दिये जायेंगे ।