Connect with us

नैनीताल

पूरे देश में दो दिवसीय आंदोलन आशा बहनों और स्कीम वर्करों की ओर से… बैंक भी रहे बंद

उत्तराखण्ड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन (ऐक्टू) के बैनर तले आशा बहनों ने गांधी चौक तल्लीताल में केंद्रीय ट्रेड यूनियन संगठनों और फेडरेशनों के संयुक्त आह्वान पर पूरेदेश में दो दिवसीय आंदोलन आशा बहनों और स्कीम वर्करों द्वारा धरना प्रदर्शन कर अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन किया। आज नैनीताल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक, एलआईसी के कर्मचारी हड़ताल पर रहे। अध्यक्ष प्रवीण शाह ने बताया देश में बैंकों की 9 यूनियन है उसमें से सिर्फ ऑल इंडिया बैंक एंप्लाइज एसोसिएशन के कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर हैं और आज अपनी मांगों को लेकर आंदोलन में रहे।

आशा कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भी
भेजा इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल ने कहा आशा समेत स्कीम वर्करों को नियमित करते हुए वैधानिक न्यूनतम वेतन सुनिश्चित करे व वेतन और सामाजिक सुरक्षा में कटौती बंद करने, 26000 न्यूनतम वेतन व 10000
रुपये मासिक पेंशन लागू करने, देश की संपत्तियों के निजीकरण निगमीकरण के खिलाफ, बढ़ती बेरोजगारी, छंटनी पर रोक लगाने, महंगाई पर रोक लगाने, चारों
श्रम कोड कानून रद्द करने, पुरानी पेंशन बहाल करने, श्रम अधिकारों, नियमितीकरण और समान काम के लिए समान वेतन की गारंटी करने, एलआईसी का आईपीओ वापस लेने, बैंको के निजीकरण के खिलाफ, आईडीबीआई बैंक को निजी हाथों में सौंपने के खिलाफ, हर असंगठित मजदूर परिवार को 10000 रुपये की नियमित आय और सहायता सुनिश्चित करने, किसानों के खिलाफ दर्ज सभी मुकदमे
वापस लेने, एमएसपी गारंटी कानून बनाने, आजीविका की गारंटी करने और रोजगार का अधिकार देने, ईपीएफ ब्याज दरों में की गई कटौती वापस लेने समेत अन्य मांगों पर केंद्रित है। इस मौके पर चंपा देवी आशा देवी, दीपा देवी, मीना देवी, हेमा देवी, राधा राणा, कमला आर्य, आनंदी पांडे, यशोदा देवी, गीता नैनवाल, प्रभा पंत, दुर्गा टम्टा, राधा नयाल, कमला देवी, लीला नयाल माया बिष्ट, मनीषा आर्य, उषा आर्य, नीमा जोशी उच्च अधिकारी सुनीता आर्य हेमा पाठक,
मीना देवी, मीना आर्य, भगवती देवी, हेमा ठठोला, सहित दर्जनों आशाए मौजूद थी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल