Connect with us

इवेंट

*आदि कैलाश यात्रा- महाराष्ट्र के दल को मराठी भाषा में दिलाई हिमालय बचाओ शपथ*

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में महाराष्ट्र से आए दल को कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी ने मराठी भाषा में हिमालय बचाओ शपथ दिलाई और शपथ रजिस्टर भरवाया

उन्होंने यात्रियों से उच्च हिमालय क्षेत्र में कूड़ा न करने व पड़े हुए कूड़े को इकट्ठा कर वापस धारचूला लाकर उसका निस्तारण करने की शपथ दिलाई ।साथ ही यात्रियों को गुंजी ,कालापानी, नाभीढांग , व जौलिगकौग में पौधा रोपण हेतु पौधे दिए।  यात्रियों ने दिनेश गुरु रानी की पहल की सराहना करते हुए कहा कि वह हिमालय से कूड़ा भी उठाएंगे और यात्रा पूरी करने के बाद अपने घर पर भी पौधा रोपण करेंगे।

इधर दिनेश गुरु रानी ने बताया कि आज भी सातवें दल के यात्रियों ने 13500 फिट की ऊंचाई पर स्थित नाभीढांग में पौधारोपण किया ।यह क्रम निरंतर जारी है। महाराष्ट्र आए यात्री दल में 16 महिलाएं व तीन पुरुष शामिल है।

More in इवेंट