Connect with us

विदेश

हम झुकेंगे नही ,आख़री दम तक अपनी धरती के लिए लड़ेंगे- जेलेन्सकी

 

55 घण्टे से लगातार रूस यूक्रेन में जंग जारी है, रूसी सैनिक कीव को कब्जे में लेने को आतुर है। बीते रोज यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेन्स्की का बयान आया था कि अब शायद मैं मारा जाऊंगा ये मेरा आख़री इंटरव्यू होगा । परन्तु आज अंदाज अलग था यूक्रेन के राष्ट्रपति ने आज कीव की सड़क पर आकर वीडियो जारी कर कहा कि हम झुकेंगे नही आखरी दम तक  अपनी धरती के लिए लड़ेंगे ,उन्हीने अमेरिका के सुझाव को ठुकरा दिया जिसमें कहा गया था कि उनको सुरक्षित वहां से निकाला जा सकता है ,उस पर जेलेन्स्की ने कहा की ‘हत्यार चाहिए सवारी नही’ जेलेन्स्की ने अब देश के नागरिकों से हथियार उठाने और अपनी धरती की रक्षा करने की अपील भी की है।

 


वहीं यूक्रेन की महिला सांसद कीरा रूढ़िक ने सोशल मीडिया पर अपनी हाथ में बंदूक थामें तस्वीर शेयर की है, जिएमें लिखा है कि पुरुषों की तरह यूक्रेन की महिलाएं भी अपनी जान देकर मिट्टी की रक्षा करेंगी। फिलहाल रूस की सेना कीव तरफ लगातार बढ़ है जिसकी दूरी मात्र 30 किमी रह गयी हैं। वहीं रूस का दावा देश छोड़ चुके है जेलेन्सकी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in विदेश