Wednesday, April 17, 2024

नैनीताल की बेटी निधि साह का नाम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज़, देवभूमि का बढ़ाया मान

नैनीताल। नगर के सुप्रसिध् विद्यालय ऑल सेंट्स की पूर्व छात्रा निधि साह ने एक अनूठा मुकाम हासिल किया है। वर्ष 1998 मे ऑल सेंट्स कॉलेज से पास आउट होने वाली इस छात्रा ने अपना नाम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड मे दर्ज कराया है।
करोना काल मे साह ने अपने 200 साथियों के साथ मिलकर क्रोशिया से 4686 टोपियां तैयार की और ये अद्भुत उपलब्धि हासिल की।
सतत विकास को बढ़ावा देने वाली निधि साह बताती हैं कि बुनाई व कढ़ाई से उनका नाता नैनीताल मे गुज़ारे गए उनके बचपन के ही दिनों मे जुड़ गया था। यहीं उन्होंने इस कला से जुड़ी मूल बातें सीखीं और नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिज़ाइन मे अपनी कला को तराशा।
विशाखापटनम की महिला मनोविकास संस्था के तत्वाधान मे समूचे विश्व की 200 महिलाओं के साथ जुड़कर उन्होंने अपनी कला का बखूबी इस्तेमाल किया व इस उपलब्धि को अपने नाम किया। इनके द्वारा बनाई गयी 4686 क्रोशीया से तैयार की गयी टोपियों की हाल ही मे विशाखापटनम मे प्रदर्शित भी किया जा चुका है। और अब तक इन सभी टोपियों को दान भी किया जा चुका है।
पूर्व छात्रा की इस उपलब्धि पर ऑल सेंट्स कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती किरन जरमाया ने ईश्वर को धन्यवाद देते हुए हर्ष ज़ाहिर किया और विद्यालय की सभी छात्राओं की प्रगति की कामना की।

Latest news

Related news

- Advertisement -

You cannot copy content of this page