Connect with us

इवेंट

*फागोत्सव के तहत निकाला गया भव्य होली जुलूस*

नैनीताल। श्रीरामसेवक सभा की ओर से आयोजित फागोत्सव के तहत रविवार को मल्लीताल बाजार में आकर्षक होली जुलूस निकाला गया। जिसमें करीब 2 क्विंटल अबीर गुलाल उड़ाया गया। होली जुलूस में होली आशीष जो नर जीवें खेलें फाग, हो हो होलक रे… की गूंज रही।

होली जुलूस अपरान्ह एक बजे सभा भवन से बाजार भ्रमण को निकला। जो बड़ा बाजार से, आर्य समाज मन्दिर, गाड़ी पड़ाव, खड़ी बाजार, जयलाल साह बाजार होते हुए वापस रामसेवक सभा भवन तक गया। होली जुलूस में होल्यार हारमोनियम की धुन, ढोलक व मंजीरे की थाप में होली गाते नाचते झूमते चल रहे थे। साथ ही नगर वासियों को होली की आशीष दी गई। रामसेवक सभा के बाल कलाकार भी जुलूस में शामिल रहे।

इस अवसर पर रामसेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश बवाड़ी, संरक्षक गिरीश जोशी, प्रबंधक विमल चौधरी, राजेंद्र बिष्ट, अशोक साह,  राजेंद्र साह, मुकेश जोशी, बिमल साह, मुकुल जोशी,कैलाश जोशी, बृजमोहन जोशी, हरीश राणा, कमलेश ढौंढियाल, सतीश पांडे, आशू बोरा, मिथिलेश पांडे, भीम सिंह कार्की, हिमांशु जोशी, मोहित साह, दीपक साह, प्रदीप जेठी, अतुल साह, डा मनोज बिष्ट, दीप गुर्रानी, गिरीश भट्ट, हीरा रावत, हिमांशु ओली, रानी साह, सरस्वती खेतवाल, अमिता साह, मीनू बुधलाकोटी, गीता साह, कलावती असवाल,  भारती साह , आभा साह, विनीता पांडे,  सुमन साह, प्रेमा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in इवेंट

Trending News