विदेश
रूस की हर गतिविधियों पर कड़ी नजर है- बाइडेन।
यूक्रेन-रूस का आपसी विवाद थमता नज़र नही आ रहा है औऱ अब युद्ध की कागर पर आ खड़ा है । रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पूर्वी यूक्रेन के 2 क्षेत्रों को अलग राज्य घोषित कर दिया इसके बाद दुनियाभर में हलचल मच गई है। बीती रात अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राष्ट्र को सम्बोधित कर कहा की हम हर स्थिति का आकलन कर रहे हैं, स्थिति के मद्देनजर ही हम अगला कदम उठाने जा रहे है
बाइडेन ने कहा है कि हमारी तरफ से रक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं,दो रूसी वित्तीय संस्थानों पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान करते हुए बाइडेन ने कहा है कि रूस, पश्चिमी देशों के साथ और व्यापार नहीं कर पाएगा, हमारे पास कई कदम हैं जो उठाए जाने हैं, रूस को पश्चिमी देशों से मिलने वाली मदद पर रोक लगाई जाएगी, रूस ने बार बार अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन किया है। यूक्रेन की सीमाओ को रूसी सेना घेरा हुआ है ,रूस का ये कदम हमले की तैयारी है।