Connect with us

उत्तराखंड

*गौरीकुंड हादसाः सर्च अभियान जारी, दो और शव बरामद*

देहरादून। गौरीकुंड भूस्खलन मामले में सर्च अभियान अभी भी जारी है। इस अभियान के तहत दो और शव बरामद हुए हैं। इसके साथ ही यहां अब तक सात शव मिल चुके हैं।

बता दें कि बीती तीन अगस्त की रात श्री केदारनाथ मार्ग पर गौरीकुंड में भूस्खलन हो गया था। इसमें घटना वाले दिन ही तीन शव बरामद किए गए। जबकि 20 लोग लापता हो गए। इन लापता लोगों की तलाश में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।  सर्चिंग के दौरान 05 शव पूर्व में बरामद कर लिए गए थे।

जबकि लापता अन्य लोगों की तलाश में सर्च ऑपरेशन निरन्तर गतिमान है। आज 12 अगस्त को घटनास्थल पर सर्चिंग के दौरान मलबे में से 2 शव और बरामद किये गए है, जिनकी शिनाख्त अनिता वोहरा पत्नी अमर वोहरा व जटिल पुत्र अमर वोहरा, निवासी नेपाल के रूप में हुई। वर्तमान समय तक कुल प्राप्त शवों की संख्या 07 हो गयी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड