Connect with us

उत्तराखंड

*युवक ने की आत्महत्या, वीडियो में भाजपा नेता पर लगाए गंभीर आरोप*

उत्तराखंड में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। लेनदेन के विवाद में युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

यह घटना पौड़ी गढ़वाल जिले के तलसारी गांव की है। एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना गुरूवार सुबह की है, जब 32 वर्षीय जितेंद्र सिंह नेगी, पुत्र सतीश चंद्र, ने अपने घर में यह कदम उठाया।

आत्महत्या से पहले जितेंद्र ने एक वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें उसने आत्महत्या के पीछे की वजह बताते हुए एक भाजपा नेता पर गंभीर आरोप लगाए।

सूचना मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।

एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। हालांकि वायरल वीडियो के आधार पर भाजपा नेता हिमांशु चमोली को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो में किए गए आरोपों को गंभीरता से लिया जा रहा है और पूरे मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। आगे की कार्रवाई वीडियो और साक्ष्यों की पुष्टि के आधार पर की जाएगी।

Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News