Connect with us

उत्तराखंड

*योग, आयुर्वेद और जैविक खेती से संवरेगा उत्तराखंड का भविष्य: गृह मंत्री*

Ad

 ‘उत्तराखंड निवेश उत्सव – 2025’ के अवसर पर रुद्रपुर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शिरकत की। अपने संबोधन में उन्होंने राज्य के सर्वांगीण विकास के प्रति केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

गृहमंत्री शाह ने कहा कि जब उत्तराखंड के लोग पृथक राज्य की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे, तब कांग्रेस सरकार ने आंदोलनकारियों पर दमनकारी कार्रवाई की थी। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि उत्तराखंड राज्य के निर्माण का श्रेय भारतीय जनता पार्टी और तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को जाता है। अटल जी ने छत्तीसगढ़, झारखंड और उत्तराखंड जैसे तीन नए राज्य बनाए, जो आज तेज़ी से विकास की ओर अग्रसर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन राज्यों को और अधिक समृद्ध बनाने में जुटे हैं।

वित्तीय आंकड़ों का हवाला देते हुए अमित शाह ने बताया कि कांग्रेस ने अपने 14 वर्षों के शासन में उत्तराखंड को केवल ₹53,000 करोड़ की आर्थिक सहायता दी, जबकि भाजपा सरकार ने अब तक ₹1.86 लाख करोड़ से अधिक की राशि राज्य को प्रदान की है। इसके अतिरिक्त ₹31,000 करोड़ सड़कों, ₹40,000 करोड़ रेलवे और ₹100 करोड़ एयरपोर्ट के लिए आवंटित किए गए हैं।

अमित शाह ने उत्तराखंड सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य ने पारदर्शिता, सुशासन, बेहतर कानून व्यवस्था और उद्योगों के लिए रेड कारपेट पॉलिसी को अपनाया है। उन्होंने कहा कि अब उत्तराखंड में पूरे साल, 365 दिन, 24 घंटे पर्यटक आते हैं, जिससे राज्य की आर्थिक गतिविधियां तेज़ हो रही हैं।

शाह ने कहा कि भारत का विकास तभी संभव है जब छोटे और पर्वतीय राज्य भी समान गति से आगे बढ़ें। केंद्र सरकार ने उत्तराखंड सहित पूर्वोत्तर और छोटे राज्यों के लिए विशेष योजनाएं बनाई हैं और उन्हें प्राथमिकता दी जा रही है।

राज्य की सांस्कृतिक विरासत की चर्चा करते हुए शाह ने कहा, “उत्तराखंड वह भूमि है जहां एक ज्योतिर्लिंग, तीन शक्ति पीठ, चार धाम, पंच प्रयाग, पंच केदार और सप्त बदरी स्थित हैं। इस राज्य के विकास को कोई नहीं रोक सकता।” उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा और जैविक खेती उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था के मुख्य स्तंभ बनेंगे।

इस मौके पर उत्तराखंड सरकार द्वारा ₹1271 करोड़ की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का ई-लोकार्पण और शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में देशभर से आए निवेशकों और उद्यमियों ने भाग लिया और राज्य में निवेश की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड