उत्तराखंड
*उत्तराखंड में अगले 5 दिन भारी बारिश की चेतावनी, चार जिलों में येलो अलर्ट जारी*
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज आने वाले दिनों में और बिगड़ने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने राज्यभर में अगले पांच दिनों तक लगातार बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। बुधवार, 27 अगस्त से शुरू हो रहे इस अलर्ट के तहत देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है। इन जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को गढ़वाल मंडल के देहरादून और पौड़ी, और कुमाऊं मंडल के नैनीताल व बागेश्वर जिलों में भारी बारिश हो सकती है। गौरतलब है कि 6 अगस्त को पौड़ी जिले में आपदा की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है, जिससे सतर्कता और भी ज़रूरी हो गई है।
राज्य के अन्य पर्वतीय जिलों में भी बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर, गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। मैदानी जिलों में भी तेज गरज के साथ वर्षा और आकाशीय बिजली का खतरा बना हुआ है।
गुरुवार को भी हालात कुछ खास नहीं बदलेंगे। देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश की आशंका बनी रहेगी। अन्य पहाड़ी जिलों में भी मध्यम से तेज बारिश का दौर जारी रह सकता है।
शुक्रवार, 29 अगस्त को मानसून का असर कुमाऊं क्षेत्र में ज्यादा देखने को मिलेगा। इस दिन बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। साथ ही देहरादून, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी जिलों में भी बारिश के तीव्र दौर की संभावना है।
शनिवार और रविवार यानी 30 और 31 अगस्त को उत्तराखंड के लगभग सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। लगातार बारिश को देखते हुए राज्य सरकार, आपदा प्रबंधन विभाग और पुलिस प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और जरूरत पड़ने पर ही यात्रा करने की अपील की है।



