Connect with us

उत्तराखंड

*5 अगस्त तक येलो अलर्ट जारी, तेज हवाओं के साथ हो सकती है मूसलधार बारिश*

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में आगामी दिनों में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी दी है कि राज्य के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। खासकर देहरादून और बागेश्वर जिलों के कुछ इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि बाकी जिलों के लिए येलो अलर्ट प्रभावी रहेगा।

मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के अनुसार, 5 अगस्त तक प्रदेश के पर्वतीय जिलों में लगातार तेज बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग की वीडियो बुलेटिन में बताया गया है कि सभी जनपदों में तेज बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है। इस स्थिति को देखते हुए पूरे प्रदेश में 5 अगस्त तक येलो अलर्ट जारी किया गया है।

विशेष रूप से 3 अगस्त को देहरादून और बागेश्वर जिलों, तथा 4 अगस्त को कुमाऊं मंडल में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल बारिश की तीव्रता में कमी आने की संभावना नहीं है और अगले कुछ दिनों तक यह सिलसिला जारी रह सकता है।

मौसम विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे सतर्क रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें। साथ ही, निचले इलाकों और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है और राहत-बचाव कार्यों के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।

 

Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड