Connect with us

उत्तराखंड

*महिला साइबर ठग ने व्हाट्सएप से रचा जाल, बैंककर्मी से उड़ाए लाखों*

Ad

उत्तराखंड में साइबर अपराध का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक महिला साइबर ठग ने खुद को स्टॉक ट्रेडिंग एक्सपर्ट बताकर देहरादून निवासी एक निजी बैंक कर्मचारी को लाखों रुपये निवेश करने के लिए प्रेरित किया और फिर करीब 37 लाख रुपये की ठगी कर ली। मामला राजधानी देहरादून का है और साइबर क्राइम कंट्रोल थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित मोहम्मद सिराज, निवासी तरला अधोईवाला, देहरादून, एक निजी बैंक में कार्यरत हैं। सिराज के अनुसार, 11 जून को उनके व्हाट्सएप पर एक महिला का मैसेज आया, जिसने खुद को आरोही पटेल, 360 वन कंपनी लिमिटेड की असिस्टेंट बताया। महिला ने स्टॉक ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के तरीके बताने का दावा किया और सिराज को निवेश के लिए प्रोत्साहित करने लगी।

बातचीत के बाद, 17 जून को सिराज को एक और व्हाट्सएप नंबर से जोड़ा गया। 25 जून को उनसे गूगल फॉर्म भरवाया गया और 29 जून तक कथित रूप से उसके “जांच” की गई। इसके बाद सिराज को कंपनी की फर्जी आईडी और सेबी रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ एक प्रमाण पत्र भेजा गया, जिससे उन्हें कंपनी के वैध होने का भ्रम हुआ।

30 जून को पीड़ित को एक लिंक भेजकर “360 वन” नामक एप डाउनलोड करवाई गई, जिसमें स्टॉक ट्रेडिंग के माध्यम से निवेश करवाया गया। सिराज ने एप में निवेश करने के लिए 3 जुलाई को 50,000 रुपये और 4 जुलाई को 60,000 रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर किए।

बाद में, उन्हें “इकोप्लास्ट” नामक कंपनी के शेयरों में निवेश करने को कहा गया। एप पर दिखाए गए मुनाफे के आधार पर सिराज ने 19 जुलाई तक धीरे-धीरे कुल 36.50 लाख रुपये जमा कर दिए। एप में उन्हें निवेश पर 15 से 20 प्रतिशत मुनाफा दिखाया जाता रहा।

जब सिराज ने अपने निवेश की गई राशि को निकालने की कोशिश की, तो वह असफल रहे। एप में कोई भी विकल्प काम नहीं कर रहा था और न ही महिला से संपर्क हो पा रहा था। तब जाकर उन्हें एहसास हुआ कि वह एक साइबर ठगी का शिकार हो चुके हैं।

सीओ साइबर क्राइम कंट्रोल अंकुश मिश्रा ने बताया कि मोहम्मद सिराज की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जिन बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर किए गए हैं, उनकी जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।

 

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड