नैनीताल
सब्जी में मिर्च ज्यादा होने पर पत्नी के साथ मारपीट, पति को जाना पड़ा सलाखों के पीछे

तल्लीताल क्षेत्र के एक युवक ने सब्जी में मिर्च ज्यादा होने पर पत्नी के साथ मारपीट कर दी। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ कार्रवाई कर कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया। तल्लीताल कैंट क्षेत्र में देर रात पत्नी ने पति को खाना परोसा। खाने के दौरान पति को सब्जी में मिर्च ज्यादा लगी तो उसने पत्नी को फटकार लगा दी। सब्जी में मिर्च ज्यादा होने पर परिवार में बड़ा विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो पति ने पत्नी को जमकर पीट दिया। हंगामा बढ़ने पर पत्नी ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पति पत्नी को थाने ले आई। एसओ रोहिताश सागर ने बताया कि तीन घंटे तक पति पत्नी की काउंसलिंग की गई। लेकिन वह लड़ते रहे। जिसके बाद तल्लीताल निवासी मो. जफर के खिलाफ 151 के तहत कार्रवाई कर कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया।
Continue Reading
You may also like...
Related Topics:husband had to go behind bars, Wife was assaulted for having more chillies in vegetables




