उत्तराखंड
*नहाने के दौरान गंगा की तेज धारा में बहने लगे तीन युवक, दो निकले, एक लापता*
जानकारी के अनुसार देवराज (20 वर्ष) निवासी गांव कल्हेड़ी, थाना नूरपुर बिजनौर और उसके कुछ साथी गंगा दर्शन के लिए हरिद्वार आए थे। विष्णु घाट पर स्नान करने के दौरान देवराज और उसके दो साथी गंगा के बीच में चले गए। तभी अचानक वह तेज बहाव में बहने लगे।



