Connect with us

देहरादून

*उत्तराखंड में मौसम का बदला मिजाज: कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट*

Ad

उत्तराखंड के कई जिलों में बीते कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। लगातार हो रही वर्षा के बीच मौसम विभाग ने राज्यभर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार 22 जून तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम इसी तरह बना रह सकता है।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल और रुद्रप्रयाग जिलों के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल जिलों सहित राज्य के अन्य इलाकों में भी गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है।

राज्य के कई हिस्सों में तेज झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है, जिनकी रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है। साथ ही, कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है।

राजधानी देहरादून में मंगलवार को आसमान आंशिक रूप से बादलों से ढका रहेगा। यहां भी कुछ दौरों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि कुछ स्थानों पर तेज बारिश के एक-दो दौर भी संभव हैं। इस दौरान गरज-चमक के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं। तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

मौसम विभाग ने राज्य के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान सतर्कता बरतें और आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें। नदी-नालों से दूर रहें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in देहरादून