Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड में मौसम बेकाबू, मानसून की मार से फिर अलर्ट पर पहाड़*

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के ताज़ा बुलेटिन के अनुसार, राज्य के सभी 13 जिलों में बारिश की गतिविधियों में तेज़ी देखी जा सकती है। कहीं हल्की फुहारें तो कहीं तेज बारिश के आसार हैं। हालांकि मौसम सुहावना रहेगा, लेकिन कुछ इलाकों में खतरे की भी आशंका जताई गई है।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कुछ जिलों में भारी बारिश, भूस्खलन (लैंडस्लाइड) और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और गैर-ज़रूरी यात्रा से बचने की सलाह दी है।

उत्तराखंड में इस वर्ष मॉनसून ने 19 जून को दस्तक दी थी, जो सामान्य से कुछ दिन पहले है। अब तक राज्य भर में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। IMD के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि इस बार मॉनसून की सक्रियता अधिक है और इसके प्रभाव में आने वाले दिनों में और तेज़ी आएगी। अनुमान है कि इस बार बारिश सामान्य से 10–15% अधिक हो सकती है।

शुक्रवार के लिए मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून और नैनीताल जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में तेज बारिश, बिजली की गर्जना और आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं संभव हैं।

IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, मॉनसून उत्तराखंड में अगले 4–5 दिन तक सक्रिय रहेगा। 10 से 12 जुलाई के बीच पर्वतीय क्षेत्रों में भारी वर्षा की आशंका है। विशेषज्ञों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से बारिश का पैटर्न अस्थिर हो सकता है, लेकिन इस वर्ष मॉनसून अब तक औसत से अधिक मेहरबान दिख रहा है।

Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड