Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड में मौसम ने बदला रुख, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट*

Ad

 उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक देते ही कहर बरपाना शुरू कर दिया है। लगातार हो रही तेज बारिश के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे कई संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। मलबा और बोल्डर सड़कों पर गिरने से यातायात ठप है, वहीं कई नदी-नाले भी उफान पर हैं। खराब मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है।

देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तराखंड के सभी जनपदों में अधिकांश स्थानों पर गरज और चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। बागेश्वर, नैनीताल और रुद्रप्रयाग जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही देहरादून, टिहरी, चंपावत, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में भी भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग ने 40–50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना जताई है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।

देहरादून में गुरुवार को आसमान आंशिक रूप से लेकर सामान्य रूप से बादलों से घिरा रहेगा। गरज और चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। कुछ इलाकों में एक या दो दौर भारी बारिश भी हो सकती है। अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

उत्तरकाशी जिले के मोरी क्षेत्र में बुधवार को हुई बारिश के चलते मुख्य बाजार से होकर बहने वाले गदेरे (स्थानीय नाले) का जलस्तर अचानक बढ़ गया। नाले का पानी उफान पर आने से बाजार क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। आसपास के दुकानदार और स्थानीय लोग घबरा गए। हालांकि बारिश थमने के बाद जलस्तर में गिरावट आई और स्थिति सामान्य हो गई।

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है। यात्रियों और स्थानीय नागरिकों को पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करने से पहले मौसम की जानकारी लेने और सुरक्षित मार्गों का ही प्रयोग करने की सलाह दी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News