Connect with us

उत्तराखंड

*मौसम अलर्टः 20 जुलाई से इन जिलों में अत्यंत भारी बारिश की संभावना*

Ad

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज लगातार बिगड़ता जा रहा है। प्रदेश के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश के बीच आने वाले दो दिन भारी रहने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने शनिवार को कई जिलों में भारी से अत्यंत भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

कुमाऊं मंडल के नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों के लिए 20 जुलाई को अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट घोषित किया गया है। इन जिलों में भूस्खलन, जलभराव और आवागमन बाधित होने की आशंका जताई गई है। विभाग ने लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

गढ़वाल मंडल के देहरादून, टिहरी गढ़वाल और पौड़ी गढ़वाल के साथ ही बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में भी अचानक बाढ़ और भूस्खलन जैसी घटनाएं हो सकती हैं।

राज्य के अन्य जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बारिश के साथ गरज-चमक, बिजली गिरने और 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

मौसम विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे नदियों, नालों और भूस्खलन संभावित इलाकों से दूर रहें, और अत्यधिक आवश्यक होने पर ही यात्रा करें। साथ ही, प्रशासन को आपातकालीन स्थितियों के लिए पूरी तरह तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Ad

More in उत्तराखंड

Trending News