उत्तराखंड
*सुबह से ही वोटरों का जोश हाई, पंचायत चुनाव के पहले चरण में मचा मतदान का शोर*
उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान जोरों पर जारी है। आज सुबह 8 बजे से शुरू हुए मतदान में मतदाताओं का उत्साह देखने लायक है। बड़ी संख्या में वोटर अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। सुबह 8 बजे से लेकर 12 बजे तक प्रदेश में लगभग 27 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
हरिद्वार जिले को छोड़कर प्रदेश के बाकी 12 जिलों में मतदान प्रक्रिया सक्रिय रूप से चल रही है। पहले चरण के तहत 24 जुलाई को मतदान हो रहा है, जबकि दूसरे चरण में 28 जुलाई को वोटिंग संपन्न होगी। चुनाव परिणामों की गिनती 31 जुलाई को एक साथ की जाएगी।
प्रदेश में कुल 17,829 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं और लगभग 26 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। पहले चरण में नैनीताल जिले के ओखलकांडा, बेतालघाट, रामगढ़ और धारी ब्लॉक में मतदान जारी है। नैनीताल के चार ब्लॉकों में ग्राम प्रधान पद के लिए 610, ब्लॉक डेवलपमेंट कौंसिल (BDC) के लिए 347, जिला पंचायत सदस्य के लिए 71 और ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए 23 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं। कुल मिलाकर 1051 प्रत्याशियों का भविष्य मतपेटी में बंद होगा।
मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हैं, जो लोकतंत्र की जीवंतता को दर्शाती हैं। पंचायत चुनाव में मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी से चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है।



