Connect with us

उत्तराखंड

*नियमों का उल्लंघन: विधायक लिखा बोर्ड और हूटर लगी स्कॉर्पियो जब्त*

उत्तराखंड में केदारनाथ यात्रा के दौरान नियमों की अनदेखी करने वालों पर पुलिस प्रशासन लगातार सख्त कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में रुद्रप्रयाग पुलिस ने एक निजी स्कॉर्पियो वाहन को जब्त किया है, जिस पर “विधायक” लिखा हुआ बोर्ड और अवैध हूटर लगा हुआ था।

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर बढ़ती भीड़ के बीच कुछ लोग नियमों को ताक पर रखकर यात्रियों के लिए असुविधा का कारण बन रहे हैं। यात्रा मार्ग पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने काली स्कॉर्पियो (RJ 06 UC 1557) को रोका, जो हूटर बजाते हुए तेज गति से अन्य वाहनों को ओवरटेक कर रही थी। वाहन पर विधायक लिखा हुआ बोर्ड लगा था, जबकि यह एक निजी वाहन था और उसमें कोई जनप्रतिनिधि सवार नहीं था।

यातायात निरीक्षक रुद्रप्रयाग ने बताया कि वाहन चालक और उसमें सवार अन्य युवकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही, वाहन से हूटर और विधायक बोर्ड हटवाकर जब्त कर लिया गया।

एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय कोंडे ने बताया कि यात्रा के दौरान प्रशासन सतर्क है और ऐसे किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जिससे यात्रा व्यवस्था प्रभावित हो। उन्होंने कहा, “बिना अनुमति वाहन में हूटर लगाना और पदनाम का दुरुपयोग करना गंभीर उल्लंघन है। पुलिस द्वारा ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।”

प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान नियमों का पालन करें और प्रशासन के साथ सहयोगात्मक रवैया अपनाएं, ताकि यात्रा सुरक्षित और व्यवस्थित बनी रहे।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड

Trending News