Connect with us

उत्तराखंड

*हल्द्वानी: कार का शीशा तोड़कर चोरी करने वाला शातिर गिरफ्तार*

हल्द्वानी में टप्पेबाजी की घटना सामने आई है। मुखानी थाना क्षेत्र में खड़ी एक कार का शीशा तोड़कर अज्ञात व्यक्ति ने नकदी और जरूरी दस्तावेज चोरी कर लिए। घटना के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया सामान बरामद कर लिया है।

घटना का विवरण:
शिकायतकर्ता आनंद राज जोशी पुत्र रामदत्त जोशी, निवासी लालडाट बायपास रोड, शिवालिक विहार फेस नं. 1, थाना मुखानी ने तहरीर दी कि उनकी कार (UK06-G-0022) का शीशा तोड़कर अज्ञात व्यक्ति ने ₹1500 नकद और आधार कार्ड चोरी कर लिया।

तहरीर के आधार पर थाना मुखानी में एफआईआर संख्या 143/25, धारा 305(c)/324(4) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और मामले की जांच उप निरीक्षक रजनी आर्य को सौंपी गई।

जांच और गिरफ्तारी:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ हल्द्वानी नितिन लोहानी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष दिनेश जोशी के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।

 

टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया, जिससे एक संदिग्ध की पहचान हुई। इसके आधार पर 13 जून 2025 को आरोपी दीपू कश्यप पुत्र राकेश कश्यप, निवासी शिव शक्ति विहार, लालडाट रोड, थाना मुखानी को मधुबन कॉलोनी, आरटीओ रोड से गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त:

दीपू कश्यप निवासी: शिव शक्ति विहार, लालडाट रोड, थाना मुखानी, नैनीताल

पुलिस टीम: उप निरीक्षक रजनी आर्य

कांस्टेबल धीरज सुगड़ा

कांस्टेबल गोपाल दत्त

पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड

Trending News