Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंडः पांच जिलों में येलो अलर्ट, तेज हवाओं और बिजली गिरने की चेतावनी*

Ad

उत्तराखंड में इन दिनों मौसम दो अलग-अलग रूपों में नजर आ रहा है। एक ओर जहां पहाड़ी जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है और मौसम सुहावना बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर मैदानी क्षेत्रों में चिलचिलाती गर्मी और लू ने जनजीवन को प्रभावित कर रखा है। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं गरज और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग ने इन पांच जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने को कहा है।

पर्वतीय जिलों में रुक-रुक कर हो रही बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम ठंडा और खुशनुमा हो गया है, जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी राहत मिली है।

राजधानी देहरादून में फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को आसमान मुख्यतः साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई गई है।

हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर और देहरादून जैसे मैदानी जिलों में भीषण गर्मी का असर देखने को मिल रहा है। तेज धूप और गर्म हवाओं के कारण लोग घरों में दुबके रहने को मजबूर हैं। जरूरी काम होने पर ही लोग बाहर निकल रहे हैं। दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है। सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों और ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों को हो रही है।

मौसम विभाग ने सलाह दी है कि पहाड़ी इलाकों में यात्रा करने वाले लोग सावधानी बरतें और बारिश व आकाशीय बिजली की संभावित स्थितियों को देखते हुए सुरक्षित स्थानों पर ही रुकें।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड