Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंडः रक्षाबंधन पर रोडवेज बसों में मुफ्त सफर करेंगी महिलाएं*

Ad

उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश की बहनों को रक्षाबंधन के अवसर पर  बड़ी सौगात दी है। 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन प्रदेश की बहनें रोडवेज की बसों में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी। उत्तराखंड परिवहन निगम ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

यह मुफ्त यात्रा सुविधा केवल उत्तराखंड राज्य की सीमाओं के भीतर ही मान्य होगी। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि रक्षाबंधन के दिन रोडवेज स्टेशनों पर बसों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी, ताकि महिलाओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

परिवहन निगम के महाप्रबंधक (संचालन) द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, बसों में सवार महिलाओं को कंडक्टर ई-टिकट मशीन से गंतव्य तक का टिकट जारी करेंगे, जिस पर किराए के स्थान पर “शून्य” अंकित होगा।

इसके अलावा, प्रत्येक डिपो को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस नि:शुल्क सेवा का विवरण अलग पंजिका (रजिस्टर) में दर्ज करें। साथ ही, यात्रा का व्यय आकलन (cost estimation) तैयार कर मंडलीय प्रबंधक संचालन के माध्यम से मुख्यालय की लेखा शाखा को भेजा जाएगा, ताकि शासन को प्रतिपूर्ति की मांग भेजी जा सके।

यह पहल महिलाओं को उनके भाइयों तक पहुँचने में सहूलियत देने और त्योहार को और भी खास बनाने के उद्देश्य से की गई है।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड