Connect with us

उत्तराखंड

*कैंपा योजना के तहत उत्तराखंड को मिली बड़ी सौगात, वन क्षेत्रों की सुरक्षा होगी सुदृढ़*

Ad

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में वन एवं वन्य जीव सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग द्वारा खरीदी गई 23 बोलेरो कैंपर वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये वाहन कैंपा योजना के तहत खरीदे गए हैं और इनका इस्तेमाल प्रदेश में वन सुरक्षा, वन्यजीवों की रक्षा और अन्य आपातकालीन कार्यों में किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन वाहनों से वन क्षेत्रों की निगरानी को और सुदृढ़ किया जाएगा, जिससे वन अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सकेगा। इसके साथ ही, वनाग्नि प्रबंधन और मानव वन्यजीव संघर्ष जैसी घटनाओं पर त्वरित नियंत्रण और बचाव कार्यों में भी ये वाहन महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा, वृक्षारोपण अभियान, भू-स्खलन, बाढ़ और अन्य प्राकृतिक आपदाओं के दौरान वन क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों को तेजी से और प्रभावी तरीके से अंजाम दिया जा सकेगा।

वन मंत्री सुबोध उनियाल ने इस मौके पर कहा कि पिछले तीन वर्षों में कैंपा योजना के बजट में लगातार वृद्धि हुई है। 2023-24 में योजना के लिए 237 करोड़ रुपये, 2024-25 में 302 करोड़ रुपये का बजट खर्च किया गया था। वर्ष 2025-26 में इसके तहत प्रस्तावित 439.50 करोड़ रुपये की वार्षिक योजना की स्वीकृति के लिए भारत सरकार को भेजी गई है।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव आर. के. सुधांशु, प्रमुख वन संरक्षक डॉ. धनंजय मोहन और वन विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड