Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड: बाघ ने महिला को बनाया शिकार, इलाके में दहशत*

उत्तराखंड में मानव-वन्यजीव संघर्ष के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, और शनिवार रात पौड़ी जिले के नैनीडांडा क्षेत्र के जमुण गांव में एक और दर्दनाक घटना सामने आई। यहां एक बाघ ने एक महिला को अपना शिकार बना लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी लैंसडौन विधायक महंत दिलीप रावत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी और घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की।

विधायक ने लिखा, “मन बहुत व्यथित है। विकासखंड नैनीडांडा के ग्राम जमुण में बाघ ने एक महिला को निवाला बना लिया है।” उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए मृतक महिला के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की और साथ ही कॉर्बेट पार्क के निदेशक से इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए तत्काल सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए।

यह घटना उस समय हुई जब महिला अपने घर में काम कर रही थी, तभी बाघ ने उस पर हमला किया। हालांकि, यह साफ नहीं हो सका कि हमलावर बाघ था या गुलदार। कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे पौड़ी जिले के कई इलाके वन्यजीवों के लिए खतरनाक हो गए हैं, जो मानव जीवन के लिए जोखिम पैदा कर रहे हैं।

भा.ज.पा. विधायक दिलीप रावत ने इस मुद्दे को लगातार प्रमुखता से उठाया है। उन्होंने हाल ही में विधानसभा के बजट सत्र से पहले कहा था कि वह तब तक सदन में नहीं जाएंगे, जब तक वनाधिकार पर चर्चा नहीं कराई जाएगी। विधायक ने इसे उत्तराखंड के लिए सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा बताते हुए इस पर गंभीर चर्चा की आवश्यकता जताई थी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड