Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंडः पिकअप से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार*

Ad

उत्तराखंड में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों से पहले अवैध शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 233 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है और तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। यह शराब हरियाणा से अवैध रूप से उत्तराखंड लाई जा रही थी।

एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि उन्हें इनपुट मिला था कि पंचायत चुनावों को प्रभावित करने के उद्देश्य से देहरादून में हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ से भारी मात्रा में शराब की तस्करी उत्तराखंड के सीमावर्ती जिलों में की जा सकती है। इसी सूचना पर एसटीएफ की एक विशेष टीम गठित कर कार्रवाई की गई।

एसटीएफ और थाना विकासनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने कुल्हाल बैरियर पर चेकिंग के दौरान हरियाणा नंबर की एक पिकअप (HR 61E 0364) को रोका। तलाशी लेने पर वाहन में 202 पेटी अंग्रेजी शराब (हरियाणा-चंडीगढ़ मार्का) पाई गई। मौके से दो तस्करों रोहतास पुत्र रामचंद्र (निवासी मंडाना, भिवानी, हरियाणा) और आनंद पुत्र लखीराम (निवासी बड़गांव, करनाल, हरियाणा) को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि यह शराब विजयपाल निवासी फतेहपुर, धर्मावाला थाना सहसपुर को डिलीवर की जानी थी, जिसने अपने घर में अवैध शराब का गोदाम बना रखा था। इस सूचना पर एसटीएफ और सहसपुर थाना पुलिस की टीम ने विजयपाल के घर पर छापा मारा और 31 पेटी अवैध शराब और बरामद की। विजयपाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

एसटीएफ ने दोनों स्थानों से कुल 233 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है। इस पूरे मामले में थाना विकासनगर और थाना सहसपुर में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं। सभी अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम और औषधि अधिनियम की सख्त धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त:

रोहतास पुत्र रामचंद्र – निवासी ग्राम मंडाना, जिला भिवानी, हरियाणा

आनंद पुत्र लखीराम – निवासी ग्राम बड़गांव, जिला करनाल, हरियाणा

विजयपाल पुत्र बनारसी लाल – उम्र 49 वर्ष, निवासी ग्राम फतेहपुर, थाना सहसपुर, देहरादून

इस कार्रवाई का नेतृत्व निरीक्षक विपिन बहुगुणा ने किया। उनके साथ उप निरीक्षक दीपक मैठाणी, अपर उपनिरीक्षक योगेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल मनमोहन कुकरेती, अर्जुन रावत, कांस्टेबल रामचंद्र सिंह रावत, दीपक नेगी, अमीर हुसैन, और मो. गय्यूर शामिल थे।

इसके अलावा थाना विकासनगर और सहसपुर की टीमें भी सक्रिय रहीं। इनमें उप निरीक्षक सनोज कुमार, परीक्षित पंवार, विवेक राठी, कांस्टेबल सचिन कुमार, अनिल सालार, गौरव, नितिन और मुकेश शामिल रहे।

 

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड