Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंडः इस क्षेत्र के 13 स्कूलों में तीन दिन की छुट्टी घोषित*

Ad

उत्तराखंड में बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत पौड़ी जिले के रिखणीखाल में तीन दिन स्कूल बंद रहेंगे। रिखणीखाल क्षेत्र में आदमखोर गुलदार/बाघ के आतंक को देखते हुए जिलाधिकारी गढ़वाल, डॉ. आशीष चौहान ने 13 विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में तीन दिन का अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश 20 दिसंबर से 22 दिसंबर 2024 तक रहेगा।

19 दिसंबर को उप जिलाधिकारी रिखणीखाल ने गुलदार/बाघ से प्रभावित 13 विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों के बारे में आख्या प्रस्तुत की, जिसमें छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर अवकाश की सिफारिश की गई थी। इन विद्यालयों में राजकीय प्राथमिक विद्यालय कण्डिया मल्ला, कण्डिया तल्ला, उ०मा०वि० कण्डिया, पीपलसारी, गुठरेता, सेन्धी, डाबरी, डाबरी वल्ली, मैन्दणी, बड़कासैण, डोबरिया, और डोबरियासार शामिल हैं।

जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी की संस्तुति को मंजूरी देते हुए इन विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 20 दिसंबर से 22 दिसंबर तक अवकाश घोषित किया है। यह कदम बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है, ताकि गुलदार/बाघ के खतरे से उन्हें बचाया जा सके।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड