Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंडः शासन ने कई अधिकारियों के बदले कार्य क्षेत्र*

Ad

उत्तराखंड शासन से एक बड़ी खबर सामने आई है। राज्य सरकार ने सचिवालय में अधिकारियों के विभागों में बड़े स्तर पर फेरबदल किए हैं। इस बदलाव के तहत सात अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जिसमें संयुक्त सचिव से लेकर अंडर सेक्रेटरी तक के अधिकारी शामिल हैं।

संयुक्त सचिव मुकेश राय, जिन्होंने हाल ही में प्रमोशन हासिल किया है, अब आबकारी और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं, संयुक्त सचिव महावीर सिंह कंडारी को आबकारी विभाग से हटाकर अब गन्ना एवं चीनी विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। पहले उनके पास आयुष विभाग भी था।

डिप्टी सेक्रेटरी हरीश सागर को पर्यटन और नागरिक उड्डयन विभाग का दायित्व सौंपा गया है। अंडर सेक्रेटरी राम सिंह को अब अल्पसंख्यक विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

इसके अलावा, अंडर सेक्रेटरी नंदराम को तकनीकी शिक्षा विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। सोनिया भारती, जो अल्पसंख्यक विभाग में 6 साल तक कार्यरत रही थीं, अब पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगी।

अंत में, अंडर सेक्रेटरी हेमा पांडे को वन विभाग के साथ-साथ अब पर्यावरण विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड