उत्तराखंड
*उत्तराखंडः निर्माणाधीन भवन में मिले दंपती के शव, आत्महत्या की आशंका*
उत्तराखंड में सनसनीखेज घटना सामने आई है। राजधानी देहरादून में एक मजदूर दंपती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना ग्राफिक एरा अस्पताल के पास स्थित एक निर्माणाधीन भवन के मजदूर आवास की है, जहां दोनों पति-पत्नी मृत पाए गए।
जानकारी के मुताबिक, मृतक भास्कर लाल (28 वर्ष), पुत्र बाबूराम चंद्राकर, निवासी ग्राम कुआ, तहसील सहसपुर लोहारा, थाना पिपरिया, जिला कबीरधाम (छत्तीसगढ़), यहां एक निर्माणाधीन भवन में इलेक्ट्रिशियन के रूप में कार्यरत था। उसकी पत्नी जनिक गौड़ (26 वर्ष) भी उसी के साथ मजदूर आवास में रह रही थी।
रविवार को सुबह मजदूरों ने दंपती को कमरे की छत से लगे पाइप में फंदे पर झूलते देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। जांच अधिकारी के अनुसार, यह मामला पारिवारिक तनाव, आर्थिक तंगी या अन्य कारणों से जुड़ा हो सकता है, लेकिन वास्तविक वजह की पुष्टि पोस्टमार्टम और परिजनों के बयान के बाद ही हो पाएगी।







