Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंडः कांवड़िए को बाइक ने मारी टक्कर, जाम लगाकर जताया आक्रोश*

Ad

उत्तराखंड में  गंगाजल ले जा रहे कांवड़िए को बाइक ने टक्कर दी। इससे गुस्साए शिव भक्तों ने जाम लगा दिया। यह घटना रुद्रपुर के पुलभट्टा थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह हुई। हादसे में एक कांवड़िया घायल हो गया और उसकी कांवड़ भी टूट गई। इसके बाद गुस्साए शिव भक्तों ने एनएच-74 पर जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

घायल कांवड़िए को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। इस बीच, कांवड़ियों ने प्रशासन की सुरक्षा और सुविधाओं की कमी को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया और मौके पर जिम्मेदार अधिकारियों को बुलाने की मांग की।

पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और कांवड़ियों को समझाने का प्रयास किया। एसडीएम कौस्तुभ मिश्र और अन्य पुलिस अधिकारियों के प्रयासों के बाद कांवड़ियों ने जाम खोल दिया और अपनी यात्रा जारी रखी।

एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए पुलिस ड्यूटी की तैनाती की गई है और आरोपी बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड