Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंडः छात्रों को ले जा रहे टेंपो को कार ने मारी टक्कर, बच्चे सहित 10 घायल*

Ad

उत्तराखंड में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया।  रामनगर में स्कूली बच्चों से भरे टेंपो को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा गर्जिया माता मंदिर के पास उस वक्त हुआ, जब सुंदरखाल गांव से ढिकुली स्थित राजकीय इंटर कॉलेज (GIC) जा रहा टेंपो एक वैगन आर कार की चपेट में आ गया। टक्कर में 8 स्कूली बच्चे, टेंपो चालक और एक बुजुर्ग यात्री घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वैगन आर कार गलत दिशा में तेज रफ्तार से दौड़ रही थी। गर्जिया मंदिर के पास सामने से आ रहे टेंपो को उसने सीधे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे कच्चे रास्ते में जा घुसा और उसमें बैठे बच्चे जोरदार झटकों से इधर-उधर गिर गए।

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को तत्काल रामनगर स्थित रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो बच्चों की हालत गंभीर देख उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है। हादसे के बाद से कार चालक फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश जारी है।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड