Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंडः फायरिंग मामले में एसएसपी ने दरोगा किया निलंबित, एसएसआई लाईन हाजिर*

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के खानपुर विधायक के कैंप कार्यालय में हुई फायरिंग की घटना पर एसएसपी ने कड़ा रुख अपनाया है। 26 फरवरी को विधायक के कैंप कार्यालय और आवास पर फायरिंग होने से इलाके में हड़कंप मच गया था। इस गंभीर घटना के बाद पुलिस द्वारा मौके पर देरी से पहुंचने और उच्च अधिकारियों को समय पर सूचना न देने के आरोप में एसएसपी ने कड़ी कार्रवाई की है।

एसएसपी ने रुड़की के वरिष्ठ उपनिरीक्षक (SSI) धर्मेंद्र राठी को लाइन हाजिर कर दिया है, जबकि उपनिरीक्षक राजीव उनियाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस की निष्क्रियता और घटना के बाद सूचना संप्रेषण में लापरवाही के कारण की गई।

एसएसपी का कहना है कि इस प्रकार की घटनाओं में समय पर कार्रवाई बेहद जरूरी होती है, और पुलिस अधिकारियों की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे मामलों में उच्च अधिकारियों को शीघ्र सूचना देने और घटना स्थल पर तत्काल पहुंचने की जिम्मेदारी होती है, जो इस घटना में पूरी नहीं हुई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड