उत्तराखंड
*उत्तराखंडः एसएसपी ने दरोगाओं के दायित्वों में किया फेरबदल*
उत्तराखंड में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस महकमे में फेरबदल का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में राजधानी दून में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने देर रात 13 उपनिरीक्षकों के तबादले का आदेश जारी किया है। खास बात यह रही कि इस बार पहली बार दो महिला उपनिरीक्षकों को चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके अलावा शहर की कई महत्वपूर्ण चौकियों के प्रभारियों में भी बदलाव किया गया है। एसएसपी अजय सिंह ने सभी संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे स्थानांतरित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से उनके नए तैनाती स्थल पर भेजें। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी सख्ती और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
यह कार्रवाई ऐसे समय में की गई है जब हाल ही में आईएसबीटी चौकी प्रभारी को विजिलेंस टीम ने एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। इस घटना के बाद एसएसपी ने आईएसबीटी चौकी से जुड़े 11 पुलिसकर्मियों को भी अन्य स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया था।
तबादला सूची इस प्रकार है:
दीपक गैरोला – चौकी प्रभारी मालदेवता, थाना रायपुर से थाना कैंट स्थानांतरित।
ओमप्रकाश – चौकी प्रभारी करनपुर, कोतवाली डालनवाला से चौकी प्रभारी मालदेवता, थाना रायपुर नियुक्त।
रवि प्रसाद – चौकी प्रभारी नालापानी, कोतवाली डालनवाला से चौकी प्रभारी करनपुर, कोतवाली डालनवाला बनाए गए।
मिथुन कुमार – चौकी प्रभारी मयूर विहार, थाना रायपुर से कोतवाली डालनवाला स्थानांतरित।
रीना वर्मा (महिला) – थाना रायवाला से चौकी प्रभारी नालापानी, कोतवाली डालनवाला नियुक्त।
राजीव धारीवाल – थाना रायपुर से चौकी प्रभारी मयूर विहार, थाना रायपुर बनाए गए।
जावेद हसन – थाना सहसपुर से कोतवाली डालनवाला स्थानांतरित।
कमलेश गोद – चौकी प्रभारी बिंदाल, थाना कैंट से थाना नेहरू कॉलोनी भेजे गए।
विनीयता चौहान (महिला) – थाना कैंट से चौकी प्रभारी बिंदाल, थाना कैंट नियुक्त।
कविंद्र राणा – चौकी प्रभारी आईडीपीएल, कोतवाली ऋषिकेश से थाना सहसपुर स्थानांतरित।
विनय शर्मा – चौकी प्रभारी हरिपुर कला, थाना रायवाला से चौकी प्रभारी आईडीपीएल, कोतवाली ऋषिकेश बनाए गए।
जैनेंद्र राणा – कोतवाली मसूरी से चौकी प्रभारी हरिपुर कला, थाना रायवाला नियुक्त।
कीर्तीलाल (अपर उपनिरीक्षक) – कोतवाली डालनवाला से थाना राजपुर स्थानांतरित।
एसएसपी ने उम्मीद जताई है कि नए तैनात अधिकारी अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने में अहम भूमिका निभाएंगे।







