Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंडः सिपाही पर महिला दरोगा से दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा*

उत्तराखंड में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस के एक सिपाही पर अपनी सहकर्मी महिला दारोगा के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है। महिला दारोगा की शिकायत पर पुलिस ने देहरादून के पटेल नगर कोतवाली में मामला दर्ज किया है, और आरोपी सिपाही से बयान लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। महिला दारोगा का बयान जल्द ही मजिस्ट्रेट के सामने भी दर्ज किया जाएगा।

महिला दारोगा ने अपनी शिकायत में बताया कि उसका हाल ही में पर्वतीय जिले से मैदानी जिले में तबादला हुआ था। एक दिन ड्यूटी पर देर से पहुंचने के बाद उसे अधिकारियों से स्पष्टीकरण देना पड़ा, जिसके बाद उसने होटल में रुकने का निर्णय लिया, ताकि वह अगले दिन समय पर ड्यूटी पर पहुंच सके, क्योंकि उसका घर ड्यूटी स्थल से बहुत दूर था। महिला ने आरोप लगाया कि वह दिनभर आरोपी सिपाही के साथ काम करती थी, और उसने ही उसे होटल में कमरा बुक करने का कहा।

जब ड्यूटी खत्म हुई, तो आरोपी सिपाही महिला को होटल लेकर गया और उसे कमरे में छोड़ दिया। लेकिन महिला के आरोप के अनुसार, आरोपी सिपाही रूम चेक करने के बहाने उसके कमरे में घुस गया और फिर उसके साथ शारीरिक उत्पीड़न किया। महिला का कहना है कि इस दौरान आरोपी ने उसका वीडियो भी बना लिया और उसे धमकी दी कि अगर उसने किसी से इस बारे में कुछ कहा, तो वह वीडियो वायरल कर देगा।

पीड़िता का कहना है कि इस घटना के बाद वह बहुत डर गई थी और एक सप्ताह की छुट्टी लेकर घर जाने का सोचा, लेकिन भय के कारण वह घर भी नहीं जा सकी। उसे डर था कि लोग उसे ही दोषी ठहरा सकते हैं, क्योंकि होटल का कमरा उसी ने बुक कराया था।

छुट्टी के बाद जब वह ड्यूटी पर वापस आई, तो आरोपी सिपाही ने उसे लगातार ब्लैकमेल किया और कई बार दुष्कर्म किया। अंत में महिला ने साहस जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और न्याय की मांग की है। पुलिस ने इस गंभीर मामले में मुकदमा दर्ज किया है, और एसपी देहात विकासनगर इस मामले की गहरी जांच कर रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड