Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंडः युवक की हत्या से फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी*

Ad

उत्तराखंड में सनसनीखेज घटना सामने आई है। कुमाऊं मंडल के ऊधमसिंह जिले के रूद्रपुर  के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है। मृतक युवक की पहचान अंकित के रूप में हुई है, जो सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।

सूचना के मुताबिक, 13 जनवरी को शाम के समय पुलिस को खबर मिली कि सिडकुल के वन शक्ति मंदिर के पास एक युवक खून से लथपथ और बेसुध हालत में पड़ा हुआ है। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। युवक के सीने में धारदार हथियार से गंभीर हमला किया गया था, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने मृतक की पहचान अंकित के रूप में की, जो काशीपुर, बरेली (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला था और हाल ही में रुद्रपुर के वसुंधरा एनक्लेव में किराए पर रह रहा था। वह सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था। पुलिस ने मृतक के परिजनों से तहरीर लेकर मामला दर्ज कर लिया है और हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

सीओ सिटी निहारिका तोमर ने बताया कि पुलिस हत्या के मामले में गहन जांच कर रही है और जल्द ही सच्चाई सामने आएगी। उन्होंने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस हत्या की वजह की पड़ताल कर रही है, और सभी संदिग्धों की जांच की जा रही है।

वहीं, घटना के बाद मृतक के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है, और वे इस दर्दनाक घटना से सदमे में हैं। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक की हत्या के पीछे क्या कारण हो सकता है और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए हर संभव कदम उठा रही है।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड

Trending News